Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

नयी साजसज्जा के साथ मधुबन के चार धाम की अनुभूति कराने वाली कुटिया का उद्घाटन*

नयी साजसज्जा के साथ मधुबन के चार धाम की अनुभूति कराने वाली कुटिया का उद्घाटन*

*असीम शांति का अनुभव यहाँ सहज कर सकते है: संतोष दीदी, रूस*

बिलासपुर: प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे मधुबन ( माउंट आबू ) मे स्थित बाबा की कुटिया के स्वरूप की कुटिया बनाई गई है। ब्रह्मा बाबा की तपस्या का यादगार चार धाम को कुटिया के चारो ओर खुबसूरत पेटिंग के माध्यम से नया रूप दिया गया है। रूस से आयी संतोष दीदी, इंदौर जोन प्रभारी हेमा दीदी, भिलाई की आशा दीदी, मंजू दीदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर नये कलेवर का उद्घाटन किया गया।
संतोष दीदी इस स्थान को वरदानी दृष्टि देते कहा कि इस जगह की पवित्रता की प्रकंपन उन्हे बहुत प्रभावित कर रहे हैं । यहा परमात्मा से योग लगाकर गहन शांति का अनुभव सहज कर सकते है।
संतोष दीदी ने अनुभव सुनाया कि रूस वासी भारतीय नारी के परिवार और संगठन चलाने की कला से बहुत प्रभावित है। पुराने भारतीय फिल्मों मे नारी की भूमिका को देख उनके मन मे ऐसी छवि बनी है। वे समझते है कि वहा की स्त्रियों मे यह कुशलता नही है इसलिए वहा परिवार बिखरा हुआ है। पर आज हम कन्याओं के विमान चलाने, फौज- पुलिस मे सेवा करने, प्रशासनिक सेवा करने को ही प्रगति मान रहे है। जबकि परिवार , संगठन को सुसंस्कृत बनाने की विशेषता नारी मे है उसे महत्व नही दे रहे है। परमात्मा नारी शक्ति को आगे रख सतयुग की स्थापना का कार्य कर रहे हैं।