Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिलासपुर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित विशाल योग कार्यक्रम का ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी करेंगी संचालन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू होंगे शामिल…

बिलासपुर टिकरापारा : 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार 21 जून प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशन एवं नगर निगम कमिश्नर IAS अमित कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के मंथन सभागार में मीटिंग का आयोजन हुआ। जहां कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों को उनका दायित्व दिया गया
जिसमें जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग ने इस विशाल सामूहिक योग के संचालन का दायित्व टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग की पूर्व सदस्य ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को दिया है। इस विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू उपस्थित होंगे।
मीटिंग में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि गण, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालिका बहन श्रद्धा मैथ्यू व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
—