Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

निरंतर अभ्यास से योग में आती है पूर्णता व एकरूपता – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

*निरंतर अभ्यास से योग में आती है पूर्णता व एकरूपता – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*

शिव अनुराग भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व किया गया योगाभ्यास

*ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के योग संचालन में मास्टर ट्रेनर्स ने प्रोटोकॉल के अनुसार किया योगाभ्यास*

बिलासपुर राज किशोर नगर : योग की सही स्थिति व एकरूपता लाने के उद्देश्य से ही 1 जून से योग शिविर का आयोजन किया गया। केवल एक दिन में योग की सही स्थिति नहीं बनती। इसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है।

ये बातें ब्रह्माकुमारी दीदी ने राजकिशोर नगर के शिव अनुराग भवन में चल रहे योग शिविर के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुए कही।

जिला प्रशासन ने योग संचालन का दायित्व टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को दिया है। योग प्रदर्शन के लिए ब्रह्माकुमारीज़, गायत्री परिवार, पतंजलि, आर्ट ऑफ़ लिविंग, छ ग योग आयोग के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

*दीदी ने उपस्थित योग प्रशिक्षकों को शासन के दिशा निर्देश अनुसार योग अभ्यास के लिए प्रशिक्षित किया। आज के सत्र में मास्टर ट्रेनर बी के प्रीति, बीके गायत्री, राकेश गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, अमर कुम्भकार, बीके ईश्वरी, विक्रम गुप्ता व अन्य नए साधक उपस्थित रहे।*