Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सामूहिक योग का ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने किया योग संचालन…

बिलासपुर टिकरापारा :- दशम योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्व. बी.आर. यादव स्मृति खेल परिसर के इन्डोर स्टेडियम में विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छ.ग. योग आयोग की पूर्व सदस्य रहीं टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के योग का संचालन किया।
ब्र.कु. मंजू दीदी के योग संचालन में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास राज्यमंत्री भ्राता तोखन साहू, बेलतरा क्षेत्र के विधायक भ्राता सुशान्त शुक्ला, पूर्व सांसद भ्राता लखन साहू, संभाग आयुक्त भ्राता संजय अलंग, जिला पंचायत अध्यक्ष भ्राता अरूण सिंह चौहान, निगम आयुक्त भ्राता अमित कुमार, पुलिस प्रशासन की ओर से उमेश कश्यप, सीएसपी बहन पूजा कुमार, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक बहन श्रद्धा मैथ्यू, कर्नल स्कूल के डायरेक्टर कैप्टन आर के त्रिपाठी, शहर के गणमान्य नागरिक गण, ब्रह्माकुमारीज़, गायत्री परिवार, पतंजलि, आर्ट ऑफ लिविंग, छ.ग. योग आयोग, आयुष विभाग, जिला प्रशासन, स्पोर्ट्स एथलीट एवं स्काउट गाइड के युवा आदि संस्थाओं के सदस्य एवं हजार से भी अधिक संख्या में उपस्थित शहरवासियों ने योगाभ्यास किया।
दीदी ने शासन द्वारा निर्धारित 45 मिनट के योग अभ्यासक्रम के अनुसार सभी पदों का निर्देशन देते हुए एकरूपता के साथ योगाभ्यास कराया। समाज कल्याण विभाग की ओर से ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने योग के प्रति अपने विचार रखे।
—