Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
आध्यात्मिक सशक्तिकरण साइबर फ़्रॉड से बचने में मददगारः ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

लोगों को ठगी से बचाने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल चेतना का द्वितीय चरण – साइबर की पाठशाला प्रशंसनीय कदम …
1 जुलाई से आरंभ हो रहे पुलिस प्रशासन के चेतना अभियान के दूसरे चरण- *साइबर की पाठशाला* अभियान में ब्रह्मा कुमारीज़ शामिल
*आध्यात्मिक सशक्तिकरण साइबर फ़्रॉड से बचने में मददगारः बीके मंजू, मीडिया प्रभारी, ब्रह्माकुमारी छत्तीसगढ़*
आध्यात्मिक सत्संग में ब्रह्माकुमारीज़ छत्तीसगढ़ की मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने पुलिस प्रशासन के साइबर की पाठशाला की दी संक्षिप्त जानकारी…
बिलासपुरः बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के सानिध्य में चलाये जा रहे चेतना अभियान के अगले चरण *साइबर फ़्रॉड के विरुद्ध चेतना* अभियान मे पुलिस विभाग के साथ ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा द्वारा भी एक जुलाई से विभिन्न स्कूल कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों, संस्थाओं में साइबर की पाठशाला आयोजित की जायेगी। ब्रह्माकुमारीज़, छत्तीसगढ़ की मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे उपस्थित जिज्ञासुओं को आध्यात्मिक सत्संग में प्रातः 7 से 8 संबोधित करते यह बाते कही।
उन्होंने साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देशित महत्वपूर्ण टिप्स दिये। जैसे अनजान कॉल को नहीं उठाना और न ही निजी जानकारियां फोन पर या सोशल मीडिया पर साझा करना। अधिक धन के प्रलोभन वाले ऑफर पर कतई विश्वास नही करना चाहिए। ठगने वाला व्यक्ति; मंत्रालय, पुलिस विभाग, कस्टम, विद्युत विभाग, बैंक जैसे कार्यालय के नाम से फर्जी कॉल से भय दिखाकर भी ठगी का शिकार बना रहा है।
दीदी ने आगे कहा कि जागरूक नागरिक बन ठगों के प्रभाव में नही आना सबसे अच्छा उपाय है पर अगर ठगी के शिकार हो गये तो तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन एवं 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ठग भी नित नये नये तरीके निकालते रहेंगे जिसमे फसने का मुख्य कारण परखने की शक्ति की कमी या कोई न कोई लोभ जैसे विकार ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होते हैं । राजयोग से आंतरिक शक्ति का विकास होने से बाहरी प्रभाव से स्वयं को सुरक्षित रख सकते है।
अटल आवास के बच्चों द्वारा इस विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी तैयार किया गया है जिसे सभी ने खूब सराहा।