Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
दवा के साथ दया व दुआ का समावेश चिकित्सक को सफलता और सम्मान दिलाता है : ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

*प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर चिकित्सकों की भूमिका को नमन किया गया*
*दवा के साथ दया व दुआ का समावेश चिकित्सक को सफलता और सम्मान दिलाता है : ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*
बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर चिकित्सकों की समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका को नमन किया गया।
ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया जाता है । चिकित्सक के इलाज से व्याधि और कष्ट से मुक्ति मिलती है तो उनके प्रति दिल से दुआयें निकलती है। यही दुआएं असली कमाई है, बाकि धन तो बाइप्रोडक्ट है। दया, दुआ और दवा का बेलेंस डॉक्टर को सफलता और सम्मान दिलाता है।
आगे दीदी ने कहा कि आजकल के सभी शारीरिक और मानसिक बीमारियों का मूल कारण मन है। हम शरीर को स्वस्थ रखने के लिये एक्सरसाइज़ करते हैं पर मन को भी पॉजिटिव थिंकिंग की खुराक और बीच बीच में ध्यान रूपी एक्सरसाइज़ की आवश्यकता होती है। इसके लिये कार्य के बीच में एक मिनट का समय निकालकर परमात्मा की याद में लीन हो जाना है। यह छोटा सा अभ्यास आत्मा को बहुत समर्थ बनाता है।
आगे आपने कहा कि परमात्मा से शक्ति प्राप्त करने के लिये दो बातें आवश्यक है : पहला दिल की सच्चाई दूसरा बुद्धि की लाइन क्लीयर हो। ये दोनों गुण व्यक्ति को सरलता, मधुरता, उदारता से परिपूर्ण कर देते हैं। जब स्वभाव सरल हो जाता है तो परमात्मा की मदद भी सहज प्राप्त होती है।