Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

सावधानी से करें सोशल मीडिया का प्रयोग – ब्रह्माकुमारी प्रीति

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

*सावधानी से करें सोशल मीडिया का प्रयोग – ब्रह्माकुमारी प्रीति*

*माता पिता को उठाना पड़ता है हमारी गलतियों का नुकसान*

*लक्ष्य इतना महान बना लें कि व्यर्थ चीजों के लिए समय न रहे – ब्रह्माकुमारी ईश्वरी*

*नशा करने वाले की छवि हो जाती है खराब*

मस्तूरी के तीन स्कूल – शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगाई गई साइबर एवं यातायात की पाठशाला, नवीन कानून के विषय में भी दी गई जानकारी।

*चेतना अभियान एवं मेडिटेशन के माध्यम से बच्चों की चेतना को जागृत कर रहीं ब्रह्माकुमारी बहनें*

*मस्तूरी पुलिस का रहा सहयोग*

मस्तूरी :- सोशल मीडिया का उपयोग या कहें मोबाइल का प्रयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करें। नए एप अथवा कोई गेम इन्स्टॉल करने से पूर्व उसकी प्रामाणिकता को जांच लें व अपने लोकेशन, फोटो, वीडियो या निजी जानकारियों के लिए बिना समझे अनुमति न दें। यदि हमारी निजी जानकारी हैकर्स के पास चली गई तो वे हमसे साइबर ठगी कर सकते हैं अथवा ब्लेकमेल कर हमसे पैसों की डिमान्ड कर सकते हैं।

ये बातें आज मस्तूरी में चेतना अभियान के अंतर्गत युवा बच्चों व कन्याओं को समझाते हुए ब्र.कु. प्रीति बहन ने कही। उन्होंने साइबर अपराधों की विधियों एवं उनसे बचने वाले उपायों से बच्चों को अवगत कराया। विशेष कर कन्याओं को मोबाइल के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतने की सीख दी।

‘अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो कि व्यर्थ के लिए समय ही न बचे’ इस स्लोगन के द्वारा ब्रह्माकुमारी ईश्वरी बहन ने बच्चों के मन को सशक्त करते हुए कहा कि मोबाइल के प्रयोग का समय निर्धारित करें। गेम खेलने में अपना समय न गंवाएं। गीत-संगीत का शौक रखें, लेकिन कोई भी नशा न करें और यदि घर के सदस्य नशा करते हैं तो उन्हें नशा छोड़ने के लिए मनाएं, युक्तियां अपनाएं क्योंकि नशा करने वालों की छवि खराब हो जाती है।

ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा द्वारा ब्र.कु. मंजू दीदी के नेतृत्व में मस्तूरी के स्कूलों में चेतना अभियान चलाया जा रहा है। दीदी ने कहा कि कोई भी संस्कार में ढ़ालने के लिए बचपन की अवस्था सबसे अच्छी होती है जो कोमल टहनी के समान होती है। बड़े होने पर वे डंठल की तरह हो जाते हैं उन्हें मोल्ड करना आसान नहीं होता। बच्चों को यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नषामुक्त जीवन की प्रेरणा के साथ आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों की जानकारी देना भी हमारा उद्देश्य है। बहनों ने आज लगातार सात घण्टे तक मस्तूरी प्रवास में रहकर तीन स्कूलों में चेतना अभियान चलाया।

इस अभियान में मस्तूरी पुलिस विभाग, ब्रह्माकुमारी संस्था के राकेश गुप्ता व योगेश साहू का भी सहयोग रहा। थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बच्चों को नवीन कानून की जानकारी दी।