Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
संगठन में दूसरे की गलती को अपनी गलती समझना संगठन को मजबूत बनाता है: ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

*सरस्वती शिशु मंदिर, राजकिशोरनगर एवं विभूति स्कूल में लगाई गई साइबर व यातायात की पाठशाला*
*संगठन में दूसरे की गलती को अपनी गलती समझना संगठन को मजबूत बनाता है: ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*
बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में पॉजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके मंजू दीदी ने कहा कि किसी परिवार या संगठन मे यदि कोई सदस्य गलती करता है तो उसकी गलती को दिल से अपनी गलती समझना, यह है संगठन को मजबूत बनाना। पर ऐसा तब होगा जब सभी का एक दूसरे के उपर विश्वास होगा। इसमें समाने की शक्ति भी जरूर चाहिए। इसके विपरीत अगर छोटी छोटी बातों को लेकर एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालते रहे तो संगठन में बिखराव की स्थिति बनती है इसका फायदा बाहरी तत्व लेते हैं ।
ब्रह्माकुमारीज़ राजकिशोरनगर द्वारा राजकिशोरनगर के सरस्वती शिशु मंदिर और विभूति स्कूल में साइबर की पाठशाला आयोजित की गई। बीके गायत्री, बीके ईश्वरी, बीके भूषण, बीके प्रीतिमय चौधरी और बीके अमर भाई ने बच्चों को मोबाइल के जरिये होने वाले फ्राड के बारे मे समझाया। बीके ईश्वरी ने यातायात सुरक्षा की जानकारी दी। सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य लक्ष्मीकांत मजूमदार ने स्वयं के ऊपर ठगो द्वारा बैंक एकाउंट में पैसा ट्रांसफर का मेसेज भेजकर फ्रॉड करने के प्रयास की जानकारी दी और बताया कि हमें सोचना चाहिए कि आखिर कोई क्यों हमें जबरदस्ती पैसा भेजेगा। बच्चों ने कार्यक्रम के बाद प्राप्त जानकारी पर अपने विचार रखे जिससे यह पता चला कि छोटे बच्चे भी साइबर फ्रॉड को समझ रहे है और जागरूक हो रहे है।