Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
बिना माता-पिता को बताएं घर से बाहर न निकलें बच्चे…

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*एटीएम कार्ड का विवरण किसी को ना दें, पिन यूनिक रखें व समय पर बदलते रहें – ब्रह्माकुमारी प्रीति*
चेतना अभियान का मस्तूरी क्षेत्र में चौथा दिन
चार स्कूलों में लगाई गई साइबर, यातायात व नए कानून की पाठशाला
मस्तूरी : चेतना अभियान के अंतर्गत मजदूरी क्षेत्र में चौथे दिन परसदा वेद स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, टिकरी के मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक शाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर तथा वेद परसदा के सरस्वती शिशु मंदिर में भी साइबर, यातायात एवं नए कानून की पाठशाला लगाई गई।
इस दौरान ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन में बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग से बचने की सलाह दी और कहां कि जिस प्रकार एक्सीडेंट शरीर को नुकसान पहुंचता है इसी प्रकार ऑनलाइन फ्रॉड हो जाने से व्यक्ति को मानसिक रूप से चोट पहुंचती है, तनाव हो जाता है। इससे बचने के लिए अपने डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड के पिन सरल या अपनी जन्मदिन का डेट न रखें। कोई यूनिक नंबर रखना चाहिए। और समय प्रति समय पिन नंबर बदलते रहना चाहिए।
*बिना माता-पिता को बताएं घर से बाहर न निकलें बच्चे…*
बीके राजेश पपीहे ने कहा कोई भी रचना चाहे वह ताजमहल ही क्यों न हो, वास्तविक में बनने से पहले उसकी छवि दिमाग में बनती है। इसलिए अपने लक्ष्य को बुद्धि में रख उसका विजन बनाएं। तरक्की करना है तो सबको साथ लेकर चलें।
नए कानून के बारे में उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से आरंभ हुई क़ानून व्यवस्था न्यायपरक है। आज के समय में एग्जाम के नाम पर भी ठगी होती है, बच्चे माता-पिता से हर बात शेयर करें, उन्हें बिना बताए घर से बाहर न निकलें।
*अच्छा बनने के लिए सुनने की क्षमता बढ़ाएं…*
गौरी बहन ने तीन गुड़िया की कहानी सुनाते हुए कहा कि किसी भी कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए हमें अपनी सुनने की क्षमता बढ़ानी होगी। एक अच्छा सा श्रोता ही अच्छा वक्ता बन सकता है। मोबाइल के रेडिएशन हमारे लिए बहुत हानिकारक हैं।
उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान से बच्चों को अवगत कराते हुए वृक्षारोपण की प्रेरणा दी…।
अंत में बीके होरीलाल भाई एवं गौरी बहन ने सभी को युवा की उड़ान गीत पर म्यूजिकल एक्सरसाइज का अभ्यास भी कराया।
बीके राकेश भाई ने सभी को चेतना अभियान का परिचय दिया। सभी स्कूलों में चेतना कार्यक्रम की सराहना की गई एवं पुनः आने का निमंत्रण दिया गया।