Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने पीपीपी (पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेशन) सम्मान से ब्रह्मा कुमारीज़ को किया सम्मानित*

*बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने पीपीपी (पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेशन) सम्मान से ब्रह्मा कुमारीज़ को किया सम्मानित*
 *चेतना – जागरूकता अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा 87 स्थानों पर साइबर की पाठशाला लगाई गई…*
for HD Photo VIDEOS
बिलासपुर टिकरापारा : पहले के समय में पुलिस के संपर्क में आने से जनता डरती थी किंतु आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने चेतना अभियान चला जनता को सहयोगी बनाकर पुलिस और पब्लिक के बीच एक पुल का निर्माण किया है। इससे आपसी सम्पर्क सहज हो गया है।
दीदी ने जानकारी दी कि चेतना अभियान के दूसरे चरण जितना विरूद्ध साइबर फ्रॉड के तहत इन 20 दिनों में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा जिले में कुल 87 आयोजनों में साइबर की पाठशाला लगाई गई। संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर यातायात, साइबर सुरक्षा व नवीन कानून के साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया गया।
 इस अवसर पर बिलासा गुड़ी में आयोजित कार्यक्रम में एसपी रजनेश सिंह, एएसपी नीरज चंद्राकर, एएसपी उमेश कश्यप, एएसपी अर्चना झा, एएसपी गरिमा द्विवेदी, सी एस पी उमेश गुप्ता के द्वारा ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, स्वाति दीदी को पीपीपी – पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेशन अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक संस्थानों के सदस्य, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य गण, ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन, संतोषी बहन, पूर्णिमा बहन, ईश्वरी बहन, गौरी बहन व संस्था से जुड़े अन्य बहनें व भाई उपस्थित रहे।