Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

सरस्वती शिशु मंदिर बलोदा मे साइबर फ्राड से बचने साइबर की पाठशाला आयोजित

*सरस्वती शिशु मंदिर बलोदा मे साइबर फ्राड से बचने साइबर की पाठशाला आयोजित*

*शांत मन बहुत शक्तिशाली होता है लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नही: बीके समीक्षा*

*मोबाइल का लापरवाही पूर्वक प्रयोग अभिशाप Saba सकता है:बीके प्रीति*

बलोदा: किसी भी कार्य को करने के पहले मेडिटेशन का अभ्यास करे तो मन शांत होता है और कार्य की सफलता के लिये एकाग्र मन बहुत शक्तिशाली होता है। यह बाते सरस्वती शिशु मंदिर बलोदा मे साइबर की पाठशाला मे ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन ने कही। कार्यक्रम के आरंभ मे उन्होंने आत्मा का परिचय देते बच्चों को राजयोग का अभ्यास कराया।

बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र से आये ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने बच्चों को साइबर फ्राड के तरीकों और उनसे बचने के उपायों के बारे बताया। उन्होंने बताया कि मोबाइल के जरिये ठगो तक हम ही जाने अनजाने मे निजी जानकारियां साझा कर देते है और ठगी के शिकार हो जाते है।

बच्चों ने भी भविष्य मे मोबाइल के उपयोग करते समय बतायी गई सावधानियो को ध्यान मे रखने की शपथ ली।

बिलासपुर से ही आये विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष भूषण वर्मा ने बच्चों को यातायात सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने मे ही बच्चों और अभिभावकों का हित है नही तो बच्चों की गलती पर अभिभावकों पर भी कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

इस कार्यक्रम मे सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक भ्राता श्री शिवकुमार सोनी जी ,प्रधानाचार्य भ्राता श्री अहीर आचार्यजी , सुरेश कुमार शास्त्रीजी,श्यामा बहन, राकेश भाई, समस्त आचार्यगण व दिदियाे की उपस्थिती ने बच्चों का विशेष उत्साह वर्धन किया।