Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

यह दुनिया गेस्ट हाउस है, शांति धाम है हमारा घर: बीके मंजू

प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे सतगुरु वार का भोग स्वीकार कराया गया

यह दुनिया गेस्ट हाउस है, शांति धाम है हमारा घर: बीके मंजू

बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे परमात्मा को सतगुरूवार का भोग स्वीकार कराया गया।
बीके मंजू ने कहा कि संगमयुग का यह समय बहुत कीमती है। सतयुग से कलयुग का सफर अब अंतिम चरण मे है। परमात्मा हम सबको अपने घर परमधाम ले जाने आये है। यह दुनिया गेस्ट हाउस है, इससे बहुत ज्यादा मोह दुख देने वाला है। देह अभिमान मे हम स्वयं को साधन संपत्ति का मालिक समझ बैठे है।

आगे कहा कि अपने को ट्रस्टी समझ कर चले।हर रात परमात्मा को सारे दिन का हालचाल सुनाकर हल्के होकर सो जाये। आज की गई गल्तियां पुनः न दुहराये तो हर कदम पर परमात्मा सभी बोझ उठाने तैयार बैठे है।

मंजू दीदी के लौकिक पिता शरद बल्हाल ने नब्बे वर्ष मे कदम रखने पर सभी का मुह मीठा किया। सभी ने परमात्मा की याद मे भोग ग्रहण किया।