Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

*प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन*

*प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन*

*परमात्मा अहंकारियो का कुछ भी स्वीकार नही करते: बीके मंजू*

बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे डा. कुश श्रीवास्तव एवं डा. लव श्रीवास्तव द्वारा नि:शुल्क बीपी, शुगर, बी एम आई स्वास्थ्य चेक अप का आयोजन किया गया जिसका सभी भाई बहनों ने लाभ लिया।

 

बीके मंजू ने कहा कि परमात्मा निराकार है, उन्हें किसी स्थूल पदार्थों की आवश्यकता नही है। ईश्वर अर्थ जो दान करते है उससे हमारा ही भाग्य बनता है। अगर ईश्वर अर्थ दान देकर कोई संकल्प करे कि मैने किया है, यह भी अहंकार है। ऐसे अहंकार वश किये दान को परमात्मा स्वीकार नही करते। इसके विपरीत कोई गरीब श्रद्धाभाव वश थोड़ा भी सहयोग करते है वे जन्म जन्मान्तर साहूकार बनने का भाग्य प्राप्त करते है।

 

आगे कहा कि आज मनुष्य आत्माओं का मनोबल गिरा हुआ है। अनिश्चितता, भय के माहौल से उबरने सहारे की तलाश मे है। ऐसे मे मन को शक्तियों द्वारा कन्ट्रोल कर परमात्मा से शक्तिशाली प्रकंपन फैलाकर मजबूर को मजबूत बनाने की सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा है।

 

परमात्मा को सतगुरु वार का भोग स्वीकार कराया गया और सभी भाई बहनोंने भोग ग्रहण किया।