Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

*नष्टोमोहा स्मृतिस्वरूप बनने एकरस स्थिति का अनुभव करो: बीके मंजू*

*शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*

*नष्टोमोहा स्मृतिस्वरूप बनने एकरस स्थिति का अनुभव करो: बीके मंजू*

बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके मंजू ने कहा कि वर्तमान मे वस्तुओं, वैभवो एवं प्रसिद्धि का आकर्षण चरमसीमा मे है। प्रतिस्पर्धा के कारण पर्याप्त संसाधन होते भी सभी तनावग्रस्त एवं असंतुष्ट है। ऐसे एक परमात्मा से सभी रसो का अनुभव नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप स्थिति बनाने के लिये आवश्यक है। जब राजयोग के अभ्यास से सभी रस एक परमात्मा से प्राप्त होने लगेगा तो संतुष्टता जीवन मे सहज ही आ जायेगी।

 

आगे कहा कि परमात्मा की याद मे शरीर छूटे यह श्रेष्ठ स्थिति है। पर इसके लिये भी बहुत समय के लिये परमात्मा की याद मे रहने का अभ्यास आवश्यक है।