Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

*सेवा से अगर खुशी न मिले तो वह सेवा त्याग देनी चाहिए पर खुशी नही: बीके गायत्री*

*शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*

*सेवा से अगर खुशी न मिले तो वह सेवा त्याग देनी चाहिए पर खुशी नही: बीके गायत्री*

बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके गायत्री ने कहा कि बिना खानपान की शुद्धि के दैवीय गुणों की धारणा नही हो सकती। परमात्मा हमे दैवीय गुण धारण कराकर अपार सुखों की दुनिया मे ले जाने आये है अगर सदा यह स्मृति रहे तो खानपान सदा शुद्ध सात्विक रहेगा। अशुद्ध भोजन आकर्षित नही करेगा।

 

आगे कहा कि सेवा मे अगर नाम मान शान की अपेक्षा होगी तो वह सेवा खुशी नही दिला सकती। अगर सेवा से खुशी प्राप्त नही हो रही हो तो सेवा छोड़ देनी चाहिए पर खुशी नही। निःस्वार्थ सेवा से ही पुण्य का खाता बढता है।