Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
पवित्रता को धारण करने वाले ही बुद्धिमान है: बीके ईश्वरी*

*शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*
*पवित्रता को धारण करने वाले ही बुद्धिमान है: बीके ईश्वरी*
बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके ईश्वरी ने कहा कि आध्यात्मिक जीवन मे पवित्रता ही मुख्य आधार है। पवित्रता को महत्व देने वाले ही परमात्मा की नजर मे बुद्धिमान है। सृष्टि चक्र मे पवित्रता मे पहले नंबर पर श्री लक्ष्मी श्री नारायण आते है इस आधार पर वे ही सबसे बुद्धिमान है।
आगे कहा कि स्वपरिवर्तन के लिये संकल्पों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यर्थ संकल्पों की गति बहुत तीव्र होती है। जब गति तेज हो तो ब्रेक भी पावरफुल होना आवश्यक है । दैवीय गुणों की धारणा का मार्ग बहुत उची चढाई का मार्ग है। उची स्थिति बनाने के लिये व्यर्थ संकल्पों को एक सेकंड मे ब्रेक देने का अभ्यास हो तभी स्वयं के संस्कार परिवर्तन मे संभव है। स्वपरिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन का कार्य संपन्न होगा।