Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
श्रेष्ठ स्थिति मे स्थित हो कर्म करे तो जिम्मेवारी परमात्मा ले लेते है: बीके मंजू*

*शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*
*श्रेष्ठ स्थिति मे स्थित हो कर्म करे तो जिम्मेवारी परमात्मा ले लेते है: बीके मंजू*
बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके मंजू ने कहा कि श्रेष्ठ संकल्पों मे बहुत शक्ति होती है। आज वातावरण मे नकारात्मक प्रकंपन का प्रभाव बहुत ज्यादा है, थोडे से विपरीत परिस्थिति मे लोग संयम खोकर गंभीर कदम उठा रहे है, ऐसे मे आवश्यकता है सकारात्मक संकल्पों की। श्रेष्ठ स्थिति मे स्थित हो राजयोग के अभ्यास से परमात्मा से शक्ति लेकर पूरे विश्व मे फैलाना श्रेष्ठ सेवा है। श्रेष्ठ स्थिति मे स्थित हो कर्म करे तो सफलता की जिम्मेवारी परमात्मा स्वयं ले लेते है।
आगे कहा कि देवी देवता का अर्थ है सदा देने वाले। जब देवी देवताओं की मूर्तियों से भक्तों को प्राप्ति का अनुभव होता है तो चैतन्य मे जरूर निरंतर दातापन की श्रेष्ठ स्थिति मे स्थित रहे होंगे। कर्मो के द्वारा गुणों का दान श्रेष्ठ दान है।