Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
रात्रि सोने पहले एवं अमृतबेला परमात्मा को अवश्य याद करे: बीके कविता

*शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*
*रात्रि सोने पहले एवं अमृतबेला परमात्मा को अवश्य याद करे: बीके कविता*
बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है ।
बीके कविता ने कहा कि रात्रि सोने के आधा घंटे पहले एवं अमृतबेला का समय बहुत मूल्यवान होता है क्योंकि इस समय चेतन और अवचेतन दोनो मन जागृत अवस्था मे होते है। ऐसे समय अगर परमात्मा को नियमपूर्वक याद करे तो उनसे प्राप्त शक्ति संस्कार को परिवर्तित करती है, प्रकृति का भी सहयोग मिलता है।
आगे कहा कि ईश्वरीय सेवा का प्रत्यक्ष फल है खुशी। जो परमात्मा की याद मे रहकर निःस्वार्थ भाव से सेवा करते है उन्हें प्रत्यक्ष फल खुशी अवश्य मिलती है। कहते है ताजा फल खाने से शरीर तंदुरुस्त रहता है, वैसे ही खुशी की खुराक खाने से मन दुरूस्त रहता है।