Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

नशामुक्त भारत बनाने एकजूट होकर ली प्रतिज्ञा

नशामुक्त भारत बनाने एकजूट होकर ली प्रतिज्ञा

बिलासपुर राज किशोर नगर – ब्रह्माकुमारीज़ राज किशोर नगर बिलासपुर में आयोजित नवधा रामायण के आठवें दिन नशामुक्त भारत अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस अभियान के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मेडिकल प्रभाग के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है।

उपस्थित सभी साधकों को प्रेरित करते हुए ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने नशा तो ऐसी आफत है सीधे मौत को दावत है और थोड़ी भी होगी शराब की मात्रा, अच्छी न होगी जीवन की यात्रा…स्लोगन के आधार पर सभी को सचेत करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है यदि ये हमारे जीवन में है तो तुरन्त ही इसे विदाई दे देना चाहिए। इसके लिए दृढ़ता की आवश्यकता है। राजयोग शिक्षा एवं ध्यान इसके लिए प्रभावकारी उपाय है।
दीदी ने नशामुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा कराते हुए कहा कि हमें एकजूट होकर यह प्रतिज्ञा लेनी है कि न केवल स्वयं को नशामुक्त बनाएंगे बल्कि अपने समुदाय, परिवार, दोस्त सभी को नशामुक्ति के लिए प्रेरित भी करेंगे। और अपने देश भारत को नशामुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।