Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

चार्ज बैटरी उपकरण को अच्छी तरह चला सकती है उसी तरह शक्ति से भरपूर आत्मा परिस्थितियों का अच्छी तरह सामना कर सकती है: बीके मंजू

*चार्ज बैटरी उपकरण को अच्छी तरह चला सकती है उसी तरह शक्ति से भरपूर आत्मा परिस्थितियों का अच्छी तरह सामना कर सकती है: बीके मंजू*

*भोग अर्पण करते निमित्त दीदी द्वारा परमात्मा से संदेश लाकर सुखद अनुभूति कराना, ब्रह्माकुमारी मे अनोखी परंपरा*

बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे भोग की विधि एवं विधान पर प्रवचन चल रहा है। मंजू दीदी ने कहा कि बहुत ही शुद्धता और परमात्मा की याद मे बने भोग को परमात्मा को स्वीकार कराने के लिये ब्रह्माकुमारी मे विशेष संदेशी दीदीया निमित्त है। प्रजापिता ब्रह्मा बाबा अभी सूक्ष्म वतनवासी है। राजयोगी रुक्मिणी दीदी, मोहिनी दीदी, शशि दीदी एवं कुछ और निमित्त संदेशी दीदीया जब सूक्ष्म वतन मे परमात्मा को भोग अर्पण करती है तो संकल्पों के द्वारा संदेशो का आदान-प्रदान होता है जिसे दीदी सभी को सुनाती है और परमात्मा के प्यार का साकार पालना की तरह ही अनुभव कराती है।

परमात्म महावाक्य पर चिंतन करते मंजू दीदी ने कहा कि परमात्मा द्वारा दिये ज्ञान के आधार पर स्वयं को टर्न करना ही परमात्मा के प्यार का रिटर्न है। दीदी ने कहा कई बार व्यक्ति स्वयं के स्वभाव को बदल लेता है पर दुसरे उसके पुराने स्वभाव की स्मृति के कारण धारणा बदल नही पाते। ऐसे मे पहला तो उन्नति के राह बढता जाता है पर दुसरा पतन की ओर गिरता ही रहता है।इसलिए राजयोग के अभ्यास से परखने की शक्ति को बढाना जरूरी है। अगर आत्मा पुरूष शक्तिशाली बन अपने कर्मेन्द्रियो रूपी रथ को नियंत्रित करेगी परिस्थितियों से हार नही खायेंगी।

परमात्मा कहते है साइंस आत्मा की गति को परख नही पायेगी और साइलेंस की शक्ति विजय प्राप्त करेगी। इसके लिए मै अर्जुन अर्थात अलौकिक जन हू सदा स्मृति मे रहे तो निरंतर अभ्यास से शक्ति संपन्न बन जायेंगे।