brahmakumaris Tikrapara
ज्ञान सुनकर स्वयं मे परिवर्तन लाने से उमंग उत्साह कायम रहता है: बीके मंजू

*ज्ञान सुनकर स्वयं मे परिवर्तन लाने से उमंग उत्साह कायम रहता है: बीके मंजू*
*राजयोग के प्रयोग से बीमारी ठीक होने मे मदद मिलती है*
बिलासपुर: प्रभुदर्शन भवन टिकरापारा मे आज परमात्मा को सतगुरूवार का भोग स्वीकार कराया गया। मंजू दीदी ने कहा कि शुरुआत मे परमात्मा का ज्ञान अच्छा लगता है पर ज्ञान सुनने के साथ राजयोग के अभ्यास से अपने अंदर की कमी कमजोरी को दूर करने का प्रयास करते रहना चाहिए। खासकर काम और क्रोध विकारों से मुक्त नही हो पाये तो धीरे-धीरे उमंग उत्साह कम होने लगता है। परमात्मा कहते है सतयुग मे जाने लायक बनना है तो दैवीय संस्कार अभी धारण करने होंगे। दीदी ने कहा कि बीमारी के समय घबराने के बजाय इलाज के साथ साथ राजयोग का अभ्यास और बढाना चाहिए। इससे बीमारी से मुक्त होने मे परमात्मा की मदद मिलती है।