brahmakumaris Tikrapara
नशा तो ऐसी आदत है सीधे मौत को दावत है’ :- मंजू दीदी जी

*’नशा तो ऐसी आदत है सीधे मौत को दावत है’ :- मंजू दीदी जी*
*शिवअनुराग भवन राजकिशोर* :- बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘निजात’का राजकिशोर नगर के स्मृति वन में पुलिस प्रशासन एवं ब्रह्माकुमारीज द्वारा कार्यक्रम
टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी मंजू दीदी जी ने यह सन्देश देते हुए नशे के नुकसान और छूटकारे के तरीके बताए |
उन्होंने कहा की नशे से ग्रसित व्यक्ति मेडिटेशन एवं सकारात्मक चिंतन के माध्यम से अपनी बुरी आदत से निजात पा सकता है अगर समस्या को शुरुआत में न रोका जाये तो वह विकराल रूप ले सकता है |उन्होंने विचारधारा के परिवर्तन पर जोर दिया और कहा कि इस अभियान में ब्रह्माकुमारीज की पूरी टीम सदा बिलासपुर पुलिस के साथ है जब भी सहयोग की जरुरत होगी हम सेवा के लिए तत्पर है |