Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

लिंगियाडीह मे किया गया नशा छोडने का आह्वान

*लिंगियाडीह मे किया गया नशा छोडने का आह्वान*

बिलासपुर: शुक्रवार सायं लिंगियाडीह के अपोलो चौक मे *ब्रह्माकुमारी शिव अनुराग भवन – राजकिशोर नगर और सरकंडा पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशामुक्ति का संदेश दिया* गया।नारों और स्लोगन के द्वारा नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया,जिसे लोगों ने रूचि से सुना। ईश्वरी बहन ने नशा करने के फायदे के बारे मे बताया कि जो लोग नशा करते है उनके घर चोर नही आ सकते क्योंकि फेफड़े खराब होने से खांसते रहते है सोते नही। उनको कुत्ते नही काट सकते क्योंकि पैर कमजोर होने से हमेशा डंडा साथ रखते है। उन्हे पालकी पर बिठाकर ले जाते है क्योंकि अपने पैरो पर चल नही पाते। उन्हे बुढापा नही आता क्योंकि जवानी मे ही सिधार जाते है।

गायत्री बहन ने कहा कि कि नशा छोडने और छुड़वाने के लिए राजयोग सशक्त माध्यम है जिसे ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्रो मे नि:शुल्क सिखाया जाता है।शराब का नाम जिसने भी रखा है बड़ा सोच समझ कर रखा है – शराब का मतलब श – शत प्रतिशत , रा – राक्षसों जैसा, ब – बना देने वाला पेय। मदिरा,म – मरघट, दि – दिखाने वाला , रा – रास्ता। शराब को दारू भी कहते हैं, दा – दांव पर, रु -रूह, दांव पर रूह को लगा देता है। शराब को इंग्लिश में कहते हैं Wine, w- विजडम ( ज्ञान), I- इनकम (आमदनी ), N- नेचर (गुण ) E- एंड (समाप्त ) इसलिए ऐसे विष को हाथ न लगाए।जिसके कारण जीवन से ज्ञान, आमदनी,गुण सब समाप्त हो जाते हैं।पुलिस विभाग सरकंडा से आये भ्राता रितेश जी,भ्राता विजय पांडे ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान से नशा कारोबारियो के हौसले पस्त हो रहे है और प्रत्यक्ष रुप मे अपराधो मे कमी आ रही है, परिवार वाले भी खुश हो रहे है।