brahmakumaris Tikrapara
बलौदा ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में बाल संस्कार शिविर का आयोजन

*उठते ही करें परमात्मा को गुड मॉर्निंग _ ब्रह्माकुमारी समीक्षा*
*बलौदा ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में बाल संस्कार शिविर का आयोजन*
बलौदा : संस्कारों का परिवर्तन अर्थात अपने जीवन में नई बातों, नए संस्कारों, नए विचारों को लाना अपने मात-पिता, टीचर गुरु, व अपने बड़े बुजुर्गों के प्रति जीवन में सम्मान पैदा करना| नैतिक शिक्षाओं के आधार पर हम अपने जीवन को मजबूत बना सकते हैं आज जो कुछ भी हम सीख रहे हैं वह हमारे बड़े होने पर आने वाली परिस्थितियों के लिए सहयोगी बनता है हमें अपने जीवन में परमात्मा को पहले स्थान पर रखना है नींद खुलते ही परमात्मा को गुड मॉर्निंग करें तत्पश्चात माता-पिता को प्रणाम करें क्योंकि परमात्मा हमारा सच्चा सच्चा साथी है जब भी हम मुश्किल में होते हैं उनकी मदद हमें जरूर मिलती हैं |
उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव दर्शन भवन में सप्त दिवसीय बालसंस्कार शिविर के पहले दिन बच्चों को संबोधित करते हुए ब्रह्मा कुमारी समीक्षा बहन ने कही |
उन्होंने आगे बच्चों को तीन गुड़िया की कहानी बताते हुए कहा कि ज्ञान की बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालना नहीं है अपितु औरों को सुनाना है और सबसे बड़ी बात अपने अंदर समा कर अपने जीवन को मूल्यवान बनाना है |
शिविर की शुरुआत बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई | प्रारंभ में ओम ध्वनि, ध्यान, मंत्र उच्चारण, व योगा प्राणायाम कराया गया| अंत में पुनः ध्यान यौगिक जोगिंग व सभी बच्चों को प्रसाद दिया गया