brahmakumaris Tikrapara
समयअनुसार जो कार्य करते हैं उससे मिलती है सफलता – ब्रम्हाकुमारी नीता

*समयअनुसार जो कार्य करते हैं उससे मिलती है सफलता – ब्रम्हाकुमारी नीता*
बलौदा :- समय बड़ा बलवान है समय अनुसार हम जो भी कार्य करते हैं उसमें सफलता जरूर मिलती है समय निकल जाने पर पश्चाताप के सिवाय कुछ भी नहीं रहता अतः अभी से हमें समय के एक-एक सेकंड के महत्व को समझना है इस सेकंड के महत्व से ही हम जीवन में सदा आगे बढ़ते जाते हैं समय हमारे लिए खजाने के समान है जिसको व्यर्थ नहीं गंवाना है इसकी विशेष संभाल करनी है |
उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव दर्शन भवन में सप्त दिवसीय बालसंस्कार शिविर के दूसरा दिन ब्रम्हाकुमारी नीता बहन ने कहानी के माध्यम से बच्चों को समय का महत्व बताते हुए कही |
आगे ब्रम्हाकुमारी समीक्षा बहन ने प्रेम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – प्रेम एक सीमेंट की तरह है जो परिवार समाज राष्ट्र और पूरे विश्व को एकता के सूत्र में बांधे रखता है प्रेम ही जीवन को खुशनुमा बनाता है हमें सर्वप्रथम स्वयं से,परिवार, स्कूल, टीचर, सहपाठियों,देश,प्रकृति, परमात्मा, व जीव जंतुओ से प्रेम करना है |
यदि हम परमात्मा से प्रेम करते हैं तो उनकी बनाई हुई सारे सृष्टि से व अन्य जीव जंतुओं से प्रेम करते हैं |
बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ मन की एकाग्रता व स्वास्थ्य के लिए ओम ध्वनि,मंत्र उच्चारण,ध्यान व जिंदगी प्यार का गीत है…… सुंदर गीत के द्वारा यौगिक जॉगिंग कराया गया |