brahmakumaris Tikrapara
अंतरात्मा की आवाज हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है _ ब्रम्हाकुमारी समीक्षा

*अंतरात्मा की आवाज हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है _ ब्रम्हाकुमारी समीक्षा*
यह आवाज की दुनिया है कुछ- ना- कुछ आवाजें हमारे कानों में पढ़ती रहती है मतलब हम सब तरफ की आवाजों को सुनते हैं पर हमारे अंदर से भी कुछ आवाजें आती हैं उस आवाज को हमें सुनना है अंतरात्मा की आवाज हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं | अंतरात्मा की आवाज सुनने से परिवर्तन करने की शक्ति आती है |
यदि हम किसी का कोई भी चीज छुपा कर रख लेते है, छुपकर कुछ खा लेते, या गलत काम करते हैं तो उस वक्त यह न सोचे कि हमें कोई देख नहीं रहा है क्योंकि हर स्थान पर सबसे पहले तो मैं स्वयं व परमात्मा मुझे देख रहा होता है|
उपरोक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिवदर्शन भवन में सप्त दिवसीय बालसंस्कार शिविर के तीसरे दिन ब्रह्मा कुमारी समीक्षा बहन ने प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से बच्चों को समझाते हुए कही |
आगे आप ने कहा कि *संग तारे कुसंग डूबाये* इसलिए कभी भी गलत लोगों का संग नहीं करना चाहिए हमेशा अच्छे लोगों का ही संग करें |
इस शरीर को चलाने वाली अजर- अमर- अविनाशी चैतन्य शक्ति आत्मा है यह शरीर हमारा एक गाड़ी के समान है आत्मा इस गाड़ी को चलाने वाली एक ड्राइवर के समान है | आत्मा भृकुटी के बीच में विराजमान है ज्योतिबिंदु स्वरूप है आत्मा की तीन शक्तियां मन- बुद्धि -संस्कार है जैसे मन सोचता है, बुद्धि निर्णय करती है, वैसे ही हमारे संस्कार बनते हैं | हमारी सोच एक तरंग की तरह हैं जो सामने वाले को टच हो जाती है| यदि हम किसी व्यक्ति को याद करते हैं तो वह व्यक्ति भी हमें याद करता हैं | और यदि हम भगवान को याद करते हैं तो भगवान भी हमें याद करते हैं हम किसी के लिए अच्छा सोचते हैं तो वह भी अच्छा हीं सोचेगा और गलत सोचते हैं तो वह भी गलत सोचेंगा | इसलिए *सोच को बदलो तो सितारे बदल जायेंगे नज़र को बदलो तो नजारे बदल जाएंगे कश्तियों को बदलने की जरूरत नहीं दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद मिल जाएंगे*
बच्चों कोओम ध्वनि मंत्रोच्चारण योगा -प्राणायाम व यौगिक जॉगिंग कराया गया |