brahmakumaris Tikrapara
पर्यावरण रक्षित तो जीवन सुरक्षित _ ब्र. कु. समीक्षा

सादर प्रकाश नार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*पर्यावरण रक्षित तो जीवन सुरक्षित _ ब्र. कु. समीक्षा*
बलौदा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बलौदा शिव दर्शन भवन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन ने कहा कि धरती हमारी मां है और यह हमारी मां के रूप में पालना करती है इसलिए पर्यावरण को हमें दूषित नहीं करना चाहिए। हर व्यक्ति को कम से कम एक एक वृक्ष लगाकर धरती मां का श्रंगार करना चाहिए ताकि हम जीने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर सके क्योंकि हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है |
अंत मे सभी को पौधा वितरित किया और पर्यावरण संतुलन के लिये शपथ दिलाई।