brahmakumaris Tikrapara
हिम्मत और उत्साह हो तो धूल को भी धन बना सकते है: बीके मंजू

*हिम्मत और उत्साह हो तो धूल को भी धन बना सकते है: बीके मंजू
*
*किसी का अवगुण देखना माना गंदी नाली मे हाथ डालना*
बिलासपुर: प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में आदिरत्नो के विशेषताओं पर चिंतन चल रहा है । दीदी ने कहा कि मम्मा गुण ग्राही थी इसलिए सरस्वती की सवारी हंस दिखाते है। परमात्मा ने जब दिव्य बुद्धि दी है इसके बाद भी अगर बुद्धि दूसरों के अवगुणो पर जाये तो मम्मा कहती थी श्रेष्ठ बुद्धि वाले गंदे नाली के पानी मे हाथ नही डाल सकते। दीदी ने कहा कि इस सप्ताह योग तपस्या मे अशुद्ध बुद्धि को परमात्मा को समर्पित कर योग से बुद्धि को शुद्ध बनाने का लक्ष्य पूरा करना है ।
परमात्मा के महावाक्य पर चिंतन करते मंजू दीदी ने कहा कि हिम्मत और उत्साह से कार्य करने मे परमात्मा की शक्ति और कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। हिम्मत से धूल को धन बना सकते है। आगे कहा कि परमात्मा के स्नेह की छत्रछाया भाग्यवान आत्माओ को नसीब होता है।