Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

विश्व शांति के लिये इक्कीस दिवसीय योग साधना का उद्घाटन

*प्रेस विज्ञप्ति*
*सादर प्रकाशनार्थ*

*मम्मा सम मै बनू परम पवित्र – है योग तपस्या का लक्ष्य: बीके मंजू*

*विश्व शांति के लिये इक्कीस दिवसीय योग साधना का उद्घाटन*

बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे चार जून से चौबीस जून तक चलने वाले 21 दिवसीय योग तपस्या का दीप जलाकर शुभारम्भ किया गया। मंजू दीदी ने बताया कि मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जिन्हें प्यार से मम्मा कहते है। उनकी स्मृति दिवस को तपस्या के रूप मे मनाया जाता है।

दैवीय गुणो की धारणा मे नम्बर वन मम्मा चौबीस जून 1965 को अव्यक्त हुई। आगे कहा कि सभी भाई बहनों को तीन सप्ताह की योग साधना मे स्वमान, धारणा क्लास, एक घंटे का अतिरिक्त योग और मौन के द्वारा विशेष पुरुषार्थ कराया जायेगा । सभी चार्ट में अपनी दिनचर्या भरेंगे…।