Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

प्रतिकूल परिस्थिति मे भी दुआएं देते रहो यही है खुशी का पासवर्ड: शिवानी दीदी

प्रतिकूल परिस्थिति मे भी दुआएं देते रहो यही है खुशी का पासवर्ड: शिवानी दीदी

निंदा करना दूसरों की चॉइस पर ख़ुश रहना हमारा चुनाव हो – शिवानी दीदी

सात दिवसीय शिविर खुशी हर पल आज से प्रारंभ, टिकरापारा राजकिशोर नगर सेवाकेंद्र मे तैयारियां पूर्ण

धर्म सत्ता, राज्य सत्ता एवं अध्यात्म  सत्ता का महा समागम बहतराई स्टेडियम मे

खुशियों का पासवर्ड विषय पर उद्बोधन देने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ग्यारह बजे बहतराई स्टेडियम पहुंची। इसके पूर्व मंच संचालन करते मंजू दीदी ने सभा को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। शिवानी दीदी के साथ रायपुर से जोन प्रभारी  ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी इंदौर, वरिष्ठ शिक्षिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी भिलाई साथ थी। मुख्य द्वार पर शिवानी दीदी का स्वागत कोरबा प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूकमणी दीदी एवं शुभम विहार सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने किया । मंच पर शिवानी दीदी का स्वागत पुलिस अधीक्षक भ्राता संतोष सिह, विधायक भ्राता शैलेष पांडे, पूर्व मंत्री भ्राता अमर अग्रवाल, अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति भ्राता ए डी एन वाजपेयी , एस ई सी एल के मुख्य सतर्कता अधिकारी भ्राता जयंत कुमार खमारी,  रेलवे के डी आर एम भ्राता प्रवीण पांडे, डी आई जी भ्राता भवानीशंकरनाथ, भ्राता अजय श्रीवास्तव, पातंजलि योग के राज्य प्रभारी जया मिश्रा बहन, आर्ट आफ लिविंग के भ्राता प्रीतपाल सिह, भ्राता किरणपाल चावला, गायत्री परिवार के बहन नन्दिनी पाटनवार छत्तीसगढ़ योग आयोग के भ्राता रवीन्द्र सिह, प्रयास एड के भ्राता विनोद पांडे एवं ममता पांडे, राष्ट्रीय सेवक संघ से डा. विनोद तिवारी , राधास्वामी सत्संग व्यास एवं सिंधी समाज से भ्राता सतीश लालचंदानी  एवं प्रेस क्लब बिलासपुर,  अन्य अति विशिष्ट गणमान्य द्वारा किया गया ।

टिकरापारा एवं राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्र की ओर से  ममता सगदेव बहन, संदीप भाई, गिरीश भाई, मुकेश भाई प्रकाश भाई ,भूषण भाई द्वारा शिवानी दीदी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिह को निजात अभियान की सफलता के लिए शिवानी दीदी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कोरबा ग्रुप से भ्राता राजेंद्र जायसवाल, भ्राता भगवती अग्रवाल , बहन ममता गुप्ता ब्रह्माकुमारी रूखमणी दीदी द्वारा शिवानी दीदी को  स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिविशिष्ट अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ किय गया।

इंदौर जोन प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने स्वागत उद्बोधन मे कहा कि आज सर्व सुविधाएं होते हुए भी मनुष्य के जीवन मे खुशी नही है। शिवानी दीदी खुशियों का पासवर्ड बताने यहा आयी है। उपस्थित जन सैलाब का हेमा दीदी ने परमात्मा की ओर से स्वागत किया। दुर्ग से आये ब्रह्माकुमार युगरतन ने गीतों से मंत्रमुग्ध किया। गौरी बहन की टीम ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
शिवानी दीदी ने कहा कि जिन खुशियों की तलाश मे हम बाहर भटकते है दरअसल वह हम आत्मा के निजी संस्कार है। हम अपने मूल स्वरूप आत्मा को भूल देह समझने से तेरे मेरे के फेर मे दूसरों को दुख का कारण समझ लेते है। सदा खुश रहने का मंत्र है मुझे क्या सोचना है यह मुझ पर निर्भर करता है। संकल्प से सृष्टि बनती है। अगर हमारे द्वारा सबके लिए दुआएं ही निकले तो इस कलयुग को सतयुग बनते देर नही लगेगी नही तो दोषारोपण, निंदा के चलते घोर कलयुग बन ही गया है।
शिवानी दीदी ने कहा कि जब अगली बार आऊं तो यह हाल खाली मिलना चाहिए क्योंकि आज जो खुशियों का पासवर्ड मिला उसके बाद दुख का संस्कार खत्म हो जाना चाहिए। शिवानी दीदी ने कहा कि अगर  खुशी का अनुभव  गहराई से करना चाहते है तो कल से टिकरापारा, राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्रो सहित निकट के किसी भी सेवाकेन्द्र मे जाकर सात दिवस सुबह या शाम एक घंटा समय निकालकर खुशी हर पल शिविर का लाभ  जरूर ले । शिवानी दीदी के आह्वान पर शिविर का लाभ लेने पूरी सभा ने हाथ उठाया । शिविर से संबंधित जानकारी पास मे दिया गया है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी  मंजू दीदी ने किया एवं शिवानी दीदी से आग्रह किया कि इस अल्प प्रवास से मन नही भरा इसलिए अगली बार पूरा दिन बिलासपुर के लिए अवश्य निकाले। 1:15 बजे शिवानी दीदी रायपुर के लिये प्रस्थान की। इस कार्यक्रम को सुनने बिलासपुर एवं आसपास के गावों के अलावा रायगढ़, बरगढ, कोरबा, खरसिया से काफी लोग आये।

 
PHOTO Gallery – Khushiyo Ka Password – B.K. Shivani
Youtube Link
Password of Happiness : प्रतिकूल परिस्थिति में भी दुआएं देते रहो; यही है खुशी का पासवर्ड : शिवानी दीदी https://onlinebulletin.in/password-of-happiness-keep-on-giving-blessings-even-in-adverse-circumstances-this-is-the-password-of-happiness-shivani-didi