Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

परमात्मा खुदा दोस्त के रूप मे हर पल साथ निभाता है, बस साथ का अनुभव करते रहना है*

प्रेस विज्ञप्ति

सादर प्रकाश नार्थ

*परमात्मा का वरदान ही मुझसे सेवा करवा रहा है: बीके मंजू*

*परमात्मा खुदा दोस्त के रूप मे हर पल साथ निभाता है, बस साथ का अनुभव करते रहना है*

बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर में खुशी हर पल एडवांस कोर्स के तीसरे दिन की शुरूआत परमात्मा के साथ दोस्त का संबंध कैसे जोड़ा जाए कॉमेन्ट्री द्वारा अनुभव कराया गया । मंजू दीदी जी ने कहा कि परमात्मा से दोस्त का संबंध बहुत प्यारा है क्योंकि दोस्त से दिल की हर बात कर स्वयं को हल्का कर सकते हैं । बस परमात्मा के साथ का अनुभव हर पल करते रहना है।

*अपने जीवन का अनुभव सुनाते दीदी ने कहा* कि बचपन मे पढने मे विशेष रूचि नही थी पर बाबा(लौकिक पिता) की इच्छा थी कि मै पढूं। इंदौर के दिव्य जीवन कन्या छात्रावास मे राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास के साथ साथ पढ़ाई में अच्छे नंबर आए व पांच विषयों मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की। परमात्मा की भी राय मिली कि बच्ची दोनो पढाई करो। आगे कहा कि पहले परमात्म मिलन मे मुझे वरदान मिला कि जब भी बोलोगी मै हाजिर हो जाऊँगा। तब से परमात्मा मुझसे सेवा करवा रहे है। दीदी ने कहा कि परमात्मा से मिलन का अनुभव ऐसा है कि दुनिया की कोई ताकत मेरे निश्चय को डगमग नही कर सकती।