Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

संपन्न व्यक्ति की निशानी है अप्रसन्नता से मुक्त सदैव प्रसन्न: बीके मंजू

*संपन्न व्यक्ति की निशानी है अप्रसन्नता से मुक्त सदैव प्रसन्न: बीके मंजू*

*जो घर ईश्वर को पसंद है वहीं बेटियां जन्म लेती है: बेटी बचाव बेटी पढाव*

 

बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर मंजू दीदी ने परिवार मे बेटी के महत्व को बखूबी बताया । दीदी ने कहा कि बेटी परिवार पर भार नही बल्कि खुशहाल परिवार का आधार है। परमात्मा का विशेष प्यार बरसने पर घर मे बेटी का जन्म होता है।

आगे कहा कि जब कोई कन्या ईश्वरीय सेवाओं में आगे आती है तो मुझे बहुत खुशी होती है क्योंकि कन्या दो लौकिक कुल का उद्धार करती ही है पर ईश्वरीय सेवा के लिए समर्पित होकर अपने व सभी के इक्कीस कुल का उद्धार करती है।

 

दीदी ने कहा कि अप्रसन्नता से मुक्त सदा प्रसन्न वही रह सकता है जो अंदर से भरपूर संपन्न हो। परमात्मा हमे आत्मिक शक्ति से भरपूर करते है पर जब हम आलस्य, बहानेबाजी कर सेवा या जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करते है तो सबसे पहले खुशी गायब हो जाती है क्योंकि तब हम परमात्मा से शक्ति प्राप्त करने मे असफल हो जाते है।

आगे कहा कि खुद की विशेषता को ईश्वरीय कार्य मे लगाने के लिये आफर करने से परमात्मा की दुआएं स्वतः मिलती है।

 

*दीदी ने जानकारी दी कि मंगलवार 26 सितंबर से सात दिन तक शाम 7 बजे गीता के अंतिम दो अध्याय का चिंतन सुनाया जाएगा। एवं 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।*