brahmakumaris Tikrapara
हम सब ने यह ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है’ – स्लोगन के साथ हुआ स्वच्छता अभियान का आगाज़

*’हम सब ने यह ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है’ – स्लोगन के साथ हुआ स्वच्छता अभियान का आगाज़*
*ब्रह्माकुमारी भाई बहनो ने स्मृति वन मे सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया संदेश, आम जनता ने भी दिया सहयोग…*
*तन,मन,धन और संबंध संपर्क मे स्वच्छता ही पूर्ण स्वच्छता है:बी के मंजू*
बिलासपुर: ब्रह्माकुमारी के टिकरापारा और राजकिशोरनगर के लगभग पचास भाई बहनों ने रविवार सुबह छः बजे से स्मृति वन मे सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर मार्निग वाक के लिये आये लोगों ने भी उमंग उत्साह से सहयोग दिया।
मंजू दीदी ने कहा कि सुबह सुबह स्वच्छ वातावरण मे सैर करने से मन भी प्रफुल्लित रहता है इसलिए गंदगी न फैलाये। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। गांधी जी ने भी स्वच्छ भारत की कल्पना की थी।
आगे दीदी ने कहा कि इसके साथ साथ तन, मन, धन एवं संबंध संपर्क, व्यवहार मे भी स्वच्छता आवश्यक है।
एस डी एम के पद पर चयनित भ्राता हर्ष पाठक ने कहा कि मुझे ऐसे ही संस्था की तलाश थी जो सतत् उन्नति के साथ बिना किसी अपेक्षा के सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हो। उम्मीद रखता हू एक दो वर्ष मे मै भी अन्य भाईयों की तरह पूरी तरह ढल जाउंगा। अंत मे प्रीति बहन, बंटी भाई एवं ग्रुप ने व्यसनमुक्ति पर प्रस्तुति दी। मंजू दीदी ने सभी को स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने शपथ दिलाई।