Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
हर एक की विशेषता को ही देखे और उनमे उमंग उत्साह बढाये तो दुआएं मिलेगी: बीके मंजू

*हर एक की विशेषता को ही देखे और उनमे उमंग उत्साह बढाये तो दुआएं मिलेगी: बीके मंजू*
*परिवार मे सुख शांति के लिये एक दुसरे के संस्कार को स्वीकार करे*
बिलासपुर: प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे सतगुरु वार का भोग परमात्मा को स्वीकार कराया गया। मंजू दीदी ने कहा कि हर एक मनुष्य मे कोई न कोई विशेषता अवश्य होती है। अवगुण देखकर उलाहना देने से स्वयं और दूसरों की शक्ति कम होती है। अगर किसी की विशेष गुण को देखकर उमंग उत्साह बढाकर श्रेष्ठ कार्य मे लगाये तो उस व्यक्ति के और परमात्मा के दुआओं के पात्र बन जायेंगे। आगे कहा कि आज पूरे विश्व मे नकारात्मक ऊर्जा फैली हुई है। ऐसे समय पूरे विश्व को शांति की आवश्यकता है। राजयोग सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करने सशक्त माध्यम है। आगे कहा कि परिवार मे सभी के संस्कार अलग-अलग हो सकते है । एक दुसरे के संस्कार को समझकर सामन्जस्य बनाकर चलने से परिवार मे सुख शांति कायम रह सकती है। दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय परिवार मे सभी के भिन्न संस्कारों को साथ लेकर चलते है जिससे यहाँ का वातावरण शांत और सुखदायी रहता है। यहा आते ही इसकी अनुभूति कर सकते है। मंजू दीदी ने सभी को तुलसी विवाह की शुभकामनायें दी और शाम को राजकिशोरनगर सेवाकेन्द्र मे तुलसी विवाह विधिपूर्वक मनाने का निमंत्रण दिया। अंत मे सभी को भोग वितरण किया गया।