Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे भाईदूज हर्षोल्लास से मनायी गई

शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे भाईदूज हर्षोल्लास से मनायी गई
परमात्मा के स्नेह के अनुभव का आधार है पवित्रता: बीके मंजू
बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे भाईदूज के अवसर पर बीके मंजू दीदी ने सभी को आत्मस्मृति का तिलक लगाया और बीके रूपा से सभी ने टोली प्रभु प्रसाद ग्रहण किया।
बीके मंजू ने कहा कि पवित्रता परमात्मा का अमूल्य वरदान है। परमात्मा के श्रीमत अनुसार पवित्रता को धारण करने से परमात्मा से योग सहज लगता है और अतीन्द्रिय सुख का अनुभव होता है। अगर प्रभु प्यार का अनुभव नही हो रहा हो तो जाच करनी है कि पवित्रता की धारणा मे कहां कमी रह गई।
आगे कहा कि भाई दूज का त्यौहार भी ईश्वरीय कुल की बहनों द्वारा आत्मस्मृति का तिलक लगाकर सतयुग मे नये वस्त्र(निरोगी शरीर) की सौगात देने का यादगार है। आत्मा के ज्ञान से काल का भय समाप्त हो जाता है। स्वयं को आत्मा समझ हर एक को आत्मा देखने के अभ्यास से पवित्रता की धारणा सहज हो जाती है।