*विश्व स्मरण दिवस में सड़क दुर्घटना मे प्रभावित परिवारों के लिये विशेष अंतर्राष्ट्रीय योग*
*विचारों में टकराहट दुर्घटना का मुख्य कारण, राजयोग है निदान: बीके मंजू*
बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे सड़क दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं एवं पीड़ित परिवारों की शांति के लिए संगठित योग किया गया। बीके मंजू ने कहा कि नवंबर मास का तीसरा रविवार विश्व स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । सड़क यातायात मे पीडित आत्माओं को पूरे विश्व के ब्रह्मावत्सों द्वारा संगठन मे योग द्वारा शांति का दान दिया जाता है।
आगे कहा कि दुर्घटना, आत्महत्या जैसे मामलों में दिवंगत आत्मा को भटकना पड़ता है इसलिये उन्हें शांति की आवश्यकता होती है। यह प्रमाणित हो चुका है कि जहां एक प्रतिशत लोग मेडिटेशन का अभ्यास करते है वहां दुर्घटना कम होती है। एक्सीडेंट और सुसाइड, मेडिटेशन और सावधानी से रोका जा सकता है। दुर्घटना का पहला कारण है वाहन चलाते समय बुद्धि का भटकाव। मन को एकाग्र करने का अभ्यास इसमे बहुत मदद करती है। दूसरा कारण है नींद का प्रभाव। इसके लिये नियमित दिनचर्या में नींद पूरी हो इसका ध्यान रखना होगा। तीसरा कारण है तेज रफ्तार और सड़को में गाड़ियों की अधिक संख्या के कारण जाम। इससे बचने स्वयं के समय प्रबंधन को दुरूस्त करना होगा ताकि सड़क पर तेज चलने की आवश्यकता न हो।
अंत में सभी भाई बहनों ने मोमबत्ती जलाकर योगयुक्त स्थिति में सड़क दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति का दान दिया एवं आगे की यात्रा के लिये परमात्मा से शक्ति लेकर पूरे विश्व को सकाश दिया ।