Connect with us
 

Rajrishi

छ.ग. योग आयोग द्वारा आयोजित बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग का मास्टर योग प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, 65 विकासखण्डों से 500 प्रतिभागी हुए शामिल

छ.ग. योग आयोग द्वारा आयोजित बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग का मास्टर योग प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, 65 विकासखण्डों से 500 प्रतिभागी हुए शामिल
छ.ग. के उच्च शिक्षा मंत्री, गृहमंत्री एवं महिला-बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री ने की शिरकत

CG Home Minister_Ram Sevak Paikra (1) Education Minister_Prem Prakash Pandey Mahila Baal Vikas Mantri_Ramshila Sahu Samaj Kalyan Vibhag Director Dr.Sanjay Alang Trainner (2) Trainner Yog Ayog Sadsya BK Manju Didiji Sambodhit Karte Huye (2) Yog Ayog Sadsya BK Manju Didiji Sambodhit Karte Huye (3)

छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित छ.ग. योग आयोग के द्वारा अमलेष्वर, दुर्ग के हार्टफूलनेस आश्रम में सात दिवसीय मास्टर योग प्रषिक्षण षिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग के 65 विकासखण्डों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक हिस्सा लिया। षिविर में आसन, प्राणायाम के अलावा ध्यान के विभिन्न तरीके भी सिखाये गए। इसमें छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष भ्राता संजय अग्रवाल जी ने आसन, प्राणायाम व घरेलु उपचार की गहराइयों को समझाया एवं व्यसनमुक्ति के लिए प्राणायाम, घरेलु उपचार और होम्योपैथी दवा का उपचार बताया। वहीं योग आयोग की सदस्या एवं बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने बौद्धिक सत्र में सात दिनों तक राजयोग के रहस्यों, स्लीप मैनेजमेन्ट, तनावमुक्त जीवनषैली, तन-मन-धन और संबंधों की स्वच्छता जैसे अन्य विषयों पर अपने अनुभवयुक्त व्याख्यान दिये।
इस अवसर पर योग को स्वयं के जीवन में उतारने वाले छ.ग. के उच्च षिक्षा एवं राजस्व मंत्री भ्राता प्रेमप्रकाष पाण्डेय जी ने योग को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आयोजित इस मास्टर योग प्रषिक्षण की सराहना करते कहा कि आने वाले बजट सत्र में छ.ग. के सभी महाविद्यालयों में योग की कक्षा चलाने का प्रस्ताव रखा जायेगा। छ.ग. के गृहमंत्री भ्राता प्रेमप्रकाष पैकरा ने भी योग को जन-जन तक पहुंचाने के इस आंदोलन को प्रोत्साहित किया। साथ ही महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री बहन श्रीमति रमषीला साहू ने भी सभी योग प्रषिक्षकों को अपने विकासखण्ड से संबंधित समस्त ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी की मितानिन बहनों को भी योग का प्रषिक्षण प्रदान करने की सहमति प्रदान की। इससे वे बच्चों को भी योग की षिक्षा दे सकेंगी। पूरे प्रषिक्षण के दौरान छ.ग. के लोक आयुक्त भ्राता शंभूनाथ श्रीवास्तव, समाज कल्याण विभाग के संचालक डॉ. संजय अलंग, सतनाम समाज के गुरू संत बालदास जी भी शामिल हुए।

Continue Reading
Advertisement