Connect with us
 

Rajrishi

गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर उपजोन के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी एवं समन्वयक 90 वर्षीय भ्राता सी.पी. सिंह जी से ब्रह्माकुमारी बहनों ने उनके घर पर की मुलाकात…

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर उपजोन के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी एवं समन्वयक 90 वर्षीय भ्राता सी.पी. सिंह जी से ब्रह्माकुमारी बहनों ने उनके घर पर की मुलाकात…

टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने उनकी कुशलक्षेम पूछी और स्वास्थ्य समाचार लिया। श्री सिंह जी ने बतलाया कि उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन होना है, आप बहनों के पहुंचने से बहुत खुशी हुई और मेरा मनोबल बढ़ गया है। गुरूदेव का साथ व आशीर्वाद सदा मेरे साथ रहता है। उन्होंने कहा कि अच्छे शब्द हमेशा बोलना चाहिए कोई न भी सुने तब भी बोलना चाहिए क्योंकि अच्छे शब्द वातावरण में जाते हैं दीवारें भी शब्द ग्रहण करते हैं।

मंजू दीदी के साथ ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन, पूर्णिमा बहन, प्रीति बहन व गौरी बहन ने भी श्री सिंह से मुलाकात की। मंजू दीदी ने श्री सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए परमात्मा शिव की याद में बनाया गया भोग दिया।

Continue Reading
Advertisement