Connect with us
 

Rajrishi

महाषिवरात्रि पर सजेगा 30 फीट ऊंचा षिवलिंग और 200 फीट लंबी गुफा

प्रेस-विज्ञप्ति
महाषिवरात्रि पर सजेगा 30 फीट ऊंचा षिवलिंग और 200 फीट लंबी गुफा
डॉ. लालचंदानी हॉस्पीटल, दयालबंद के बाजू में स्थिल जमीन पर होगा विषाल मेले का आयोजन
‘‘ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र के तत्वाधान में महाषिवरात्रि महोत्सव मेले का आयोजन 09 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जा रहा है। इसका मुख्य आकर्षण होगा 30 फीट ऊंचा षिवलिंग और विभिन्न आकर्षक झांकियां एवं मूविंग मॉडल्स से सजी लगभग 200 फीट लम्बी गुफा। गुफा के अंदर सागर-मंथन, द्वादष ज्योतिर्लिंग दर्षन, सर्व आत्माओं के परमपिता परमात्मा षिव की विभिन्न झांकी, ईष्वर एक है, आदर्ष गांव, राजयोग अनुभूति आदि की झांकियां सजायी जाएंगी। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।’
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी एवं छ.ग. योग आयोग की सदस्य आदरणीय ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने जानकारी दी कि झांकी के साथ-साथ रंगोली, नृत्य, गीत-संगीत, परमात्मा को प्रेम पत्र जैसे विषेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही छ.ग. योग आयोग का भी एक स्टॉल लगाया जायेगा जहां आयोग के उद्देष्यों से लोगों को अवगत कराया जायेगा व स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं व्यसनमुक्ति के अभियान में उन्हें शामिल किया जायेगा। इसके अलावा गेम्स एक्ज़ीबिषन का आयोजन भी किया जा रहा है। विषेष कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

 

Continue Reading
Advertisement