Connect with us
 

Rajrishi

तटरक्षकों को योग व सकारात्मक जीवनषैली सिखाकर ब्र.कु. मंजू दीदी ने किया शहर का नाम रौषन

प्रेस-विज्ञप्ति
तटरक्षकों को योग व सकारात्मक जीवनषैली सिखाकर ब्र.कु. मंजू दीदी ने किया शहर का नाम रौषन
तनाव से मुक्ति व आंतरिक शक्ति बढ़ाने के लिए ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा प्रभाग द्वारा गोवा में दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन
DSCN9141
‘‘भारतीय तटरक्षकों के लिए तनाव से मुक्ति व आंतरिक शक्ति बढ़ाने के लिए गोवा में आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला में छ.ग. योग आयोग की सदस्य एवं टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी बतौर प्रषिक्षक शामिल होकर प्रदेष के साथ-साथ बिलासपुर शहर का भी नाम ऊंचा किया। इस दो दिवसीय कार्यषाला में आपने योग, सकारात्मक चिंतन, स्व-सषक्तिकरण, स्वयं की पहचान व शान्ति की अनुभूति आदि विषयों पर अपने अनुभवयुक्त विचारों से लाभान्वित किया एवं गाइडेड मेडिटेषन कॉमेन्ट्री के माध्यम से शान्ति की अनुभूति कराई।’’
इस अवसर पर कमाण्डर राज सिंग भाई, कर्नल सती भाई, वीणा बहन, शकुन्तला दीदी, शषी बहन आदि प्रषिक्षक सहित अनेक तटरक्षक मौजूद रहे।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)
Continue Reading
Advertisement