Connect with us
 

Rajrishi

ब्रह्माकुमारी बहनों ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मनाया रक्षाबंधन

सादर प्रकाषनार्थ
पे्रस-विज्ञप्ति
आत्म रक्षा से होगी देष की रक्षा – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
व्यसन, क्रोध व झूठ छोड़ने का संकल्प दिलाया गया..
ब्रह्माकुमारी बहनों ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मनाया रक्षाबंधन

बिलासपुर टिकरापारा –
कहते हैं हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई। यह विष्व बंधुत्व की भावना दर्षाता है कि हम एक पिता की संतान होने की वजह से ही आत्मिक रूप में आपस में भाई-भाई हैं। रक्षाबंधन का पर्व एक त्यौहार मात्र ही नहीं बल्कि आज के समय की जरूरत है। नैतिक मूल्यों के बंधन में बंधकर सबसे पहले हमें स्वयं की रक्षा करनी होगी। मूल्यवान बनने से स्वतः ही समाज व देष की रक्षा होने लगेगी। नैतिक मूल्य अपने आप में एक शक्ति है। हम केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आगे-आगे ही कार्य करके आगे नहीं बढ़ सकते। कोई देखे या न देखे अपने हर छोटे से छोटे कार्य को खुषी, सत्यता व ईमानदारी से करने वाला व्यक्ति कभी छिप नहीं सकता। ऐसे व्यक्ति को सबसे बड़ी चीज- स्वयं की संतुष्टि मिलती है और स्वयं परमात्मा उनकी प्रषंसा करते हैं जिससे एक समय पर वह स्वतः ही सबके आगे आ जाता है।
उक्त बातें रक्षाबंधन पर्व रेल्वे सुरक्षा बल के साथ स्नेह मिलन मनाते हुए ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कही। आपने इस पावन पर्व पर सभी से गिफ्ट के रूप में झूठ न बोलने, क्रोध का त्याग करने व निव्र्यसनी जीवन जीने व माता पिता का ख्याल रखने का संकल्प कराया। इससे पूर्व सभी को दीदी ने ध्यान की अनुभूति भी कराई।
मोबाइल चार्जिंग की तरह स्वयं के रिचार्जिंग का रखें ख्याल – ऋषि शुक्ला
इस अवसर पर उपस्थित रेल्वे के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त भ्राता ऋषि शुक्ला जी ने कहा कि जिस प्रकार सुबह हम अपने मोबाईल को चार्ज करते हैं तो वह 15-16 घण्टे कार्य करता है उसी प्रकार हम स्वयं को रिचार्ज करने के लिए कम से कम आधा घण्टा अवष्य निकालें और मेडिटेषन जरूर करें या पाॅजिटिव मोटिवेषन लें। जिससे हमारी पर्सनल लाइफ अच्छी रहेगी क्योंकि हम 8 से 10 घण्टे फील्ड में रहते हैं और 14 से 16 घण्टे घर पर रहते हैं। यदि हमारी पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं होगी तो प्रोफेषनल लाइफ भी टेन्षन भरी रहेगी और हम अपनी बेस्ट प्रोडक्टिविटी नहीं दे पायेंगे।
शुक्ला जी ने सभी की ओर से दीदी जी को विष्वास दिलाते हुए कहा कि हम सभी अपने पैरेन्ट्स का ख्याल रखेंगे और अपने संबंधों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करेंगे।
अंत में सेवाकेन्द्र की सभी बहनों ने सभी सुरक्षा बलों व अधिकारियों को तिलक लगाकर, राखी बांधी और ईष्वरीय प्रसाद दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला जी के साथ, सहायक सुरक्षा आयुक्त भ्राता एस.के.दास जी अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल्वे सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।

प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

Continue Reading
Advertisement