Rajrishi
विष्व बंधुत्व दिवस पर पौधे रोपित कर दादी जी को दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर राजकिषोर नगर – शान्तिदूत पुरस्कार से सम्मानित ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की पूर्व मुख्य प्रषासिका दादी प्रकाषमणि जी की 12 पुण्यतिथि विष्व बंधुत्व दिवस पर राजकिषोर नगर सेवाकेन्द्र में पौधारोपण कर दादीजी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महापौर किषोर राय, अपोलो हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेषलिस्ट डॉ. मनोज राय, गायत्री परिवार के उपजोन समन्वयक सी.पी.सिंह, एडप्रयास के फाउण्डर विनोद पाण्डेय, ममता पाण्डेय एवं ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा एवं राजकिषोर नगर के सदस्यों ने स्मृति वन के सामने स्थित षिव अनुराग भवन के प्रांगण में पौधे रोपित किये।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने जानकारी दी कि आज पूरे भारत में दादी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्रों द्वारा अनुमानित 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे तथा 30 सितम्बर तक कुल 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। इस अवसर पर गांधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में समाज में कल्याणकारी बदलाव के लिए 25 अगस्त से 15 नवम्बर तक चलने वाले आंतरिक परिवर्तन यात्रा – ‘‘अब हम बदलेंगे’’ का शुभारम्भ भी किया गया।
इससे पूर्व प्रातः के सत्संग में मंजू दीदी ने दादी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाष डालते हुए कहा कि दादी जी ने संस्था को लगभग 40 वर्ष मुख्य प्रषासिका रहकर कुषलता पूर्वक संभाला। दादी ने संस्था को अपने परिवार की तरह समझा इसलिए वह अपने निःस्वार्थ प्यार बांटने के कारण विष्व की दादी बन गई।
तत्पष्चात् सभी साधकों ने दादी जी की स्मृति में बनाए गए प्रकाष स्तंभ पर अपनी मौन श्रद्धांजलि दी।
प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)