Connect with us
 

Rajrishi

BK Manju Didi invited as Chief Guest on the occassion of Annual Function Program at National Eng. Med. Hr. Sec. School, Bilaspur

बिलासपुर के नेषनल इंगलिष मीडियम हायर सेकण्डरी स्कूल के वार्षिकउत्सव में टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

बिलासपुर, टिकरापाराः- महाराजा रणजीत सिंह सभागार, बिलासपुर में आयोजित नेषनल इंगलिष मीडियम हायर सेकण्डरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
मंजू दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे अपने माता-पिता का त्याग हमेषा स्मृति में रखें, अपना हर काम ईमानदारी व समर्पण भाव से करें। मोबाइल, टीवी का प्रयोग कम से कम करें। जीवन में अनुषासन को अपनाएं। साथ ही आपने सभी को राजयोग मेडिटेषन का परिचय देते हुए ध्यान का अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर नेषनल स्कूल सहित, गुरूनानक षिक्षण संस्थान, खालसा स्कूल के वर्किंग डायरेक्टर भ्राता राजेन्द्र चावला जी, स्कूल की प्रिंसीपल बहन रष्मि सीरिया, ब्रह्माकुमारी गायत्री, अभिभावकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement