Rajrishi
ब्रह्माकुमारी बहनों ने इटवा ग्राम के हाईस्कूल के बच्चों का बढ़ाया उमंग उत्साह

ग्राम इटवा :- लक्ष्य प्राप्ति के रास्ते पर कई लोग ऐसे मिलते हैं जो हमें नकारात्मक बातें सुनाकर हतोत्साहित कर देते हैं। इसलिए जो भी बातें आपको ऐसी लगें जो आपको मार्ग से भटका रहे हैं उन बातों के लिए बहरे बन जाएं या सुनते हुए भी न सुनें और जो हमारे षिक्षक व माता-पिता कहते हैं उनकी ही बात मानें क्योंकि वे कभी भी हमारा बुरा नहीं चाहते। जैसे एक सफल वक्ता बनने के लिए एक अच्छा श्रोता बनना जरूरी होता है उसी प्रकार जीवन में भी सफलता प्राप्त करने के लिए श्रवण शक्ति व बातों को सही तरह समझने की शक्ति होनी चाहिए।
उक्त बातें मस्तूरी, लटियापारा स्थित ब्रह्माकुमारी पाठषाला की बहन ब्रह्माकुमारी गायत्री ने ग्राम इटवा के हाई स्कूल के बच्चों का उमंग-उत्साह बढ़ाते हुए कही। आपने कहानी के माध्यम से बच्चों को छोटी-छोटी बातें समझाई व कार्यक्रम के प्रारंभ व अंत में ध्यान के माध्यम से मन को शांत करने के तरीके बताते हुए ध्यान का अभ्यास कराया।
विद्यार्थी जीवन में अनुषासन को अपनाकर पूरा जीवन सुखमय बना सकते हैं – ब्रह्माकुमारी श्यामा
बच्चों को विद्यार्थी जीवन का महत्व बताते हुए ब्रह्माकुमारी पाठषाला की बहन ब्र.कु. श्यामा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारे पूरे जीवन का स्वर्णिम काल है, नींव है। इस समय में अनुषासन को अपनाकर सफल व मजबूत बनेंगे तो हमारा भविष्य भी मजबूत और सुख-षांति से संपन्न बनेगा। किसी भी प्रकार के नषे या व्यसन से दूर रहें और भविष्य में भी अपने दृढ़संकल्प के आधार पर इन्हें अपने जीवन में आने नहीं देना। आपने बच्चों से प्रतिदिन प्रातः उठते ही परमात्मा को गुड मॉर्निंग करने व अपने माता-पिता व षिक्षक को मन ही मन प्रणाम करने तथा रात्रि में सोने से पूर्व अपने अच्छे जीवन के परमात्मा का शुक्रिया करने की प्रेरणा दी।
छ.ग. योग आयोग द्वारा प्रषिक्षित मास्टर योग प्रषिक्षक होरीलाल निर्णेजक जी ने बच्चों को सहज विधि द्वारा योग से प्राप्त होने वाली शक्तियों से परिचित कराया व बुरा न सुनने, देखने, बोलने, सोचने व बुरा न करने की प्रेरणा दी।
अंत में ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण के लिए पौधे सौगात दिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति रेणु वड़ेरा व विद्यालय के षिक्षकगण पूर्णिमा गोस्वामी, जयलता बरगाह, रूखमणी राठौर, विनीता कुर्रे, विनीता कुजूर व सुषमा लकड़ा सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।