Rajrishi
ब्रह्माकुमारी पाठशाला, मस्तूरी में किया गया परमात्मा शिव का ध्वजारोहण सत्संग की नियमितता पर दिया गया जोर

उक्त बातें लटियापार, मस्तूरी स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में आयोजित शिव-ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को सत्संग के लिए प्रेरणा देते हुए टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कही। आपने आगे कहा कि गांव-गांव में पाठशाला खोलने का उद्देश्य ही यही है कि इसका लाभ सभी को मिले और सेवाएं भी निःशुल्क दी जाती है। सुबह 6 से 7, 9 से 11 व शाम 5 से 7 बजे के मध्य मस्तूरी के भाई-बहनें पाठशाला में आकर मेडिटेशन व सत्संग का लाभ ले सकते हैं। कभी-भी बारिश आदि के प्रति नाराजगी व्यक्त न करें, ये तो हमारे सहयोगी हैं, जल के बिना जीवन संभव नहीं है। प्रकृति के सभी पांच तत्वों को भी अपनी शुभकामनाओं के अच्छे प्रकम्पन्न दें ताकि सभी का सहयोग मिलता रहे।
कार्यक्रम के अंत में परमात्मा शिव का ध्वजारोहरण किया गया एवं अंत में सभी को भोग वितरित किया गया। गांव के बच्चों ने सभी के समक्ष नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ब्र.कु. शशी, गायत्री, पूर्णिमा बहन एवं गांव के भाई-बहनें उपस्थित थे।प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)