Connect with us
 

Rajrishi

गरीब व जरूरतमंदों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा ने जिला प्रषासन को सौंपी खाद्य सामग्री

गरीब व जरूरतमंदों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा ने जिला प्रषासन को सौंपी खाद्य सामग्री

बिलासपुर, टिकरापारा – लॉकडाउन के तहत गरीब व जरूरतमंदों की सहायता के लिए ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा ने जिला प्रषासन को खाद्य सामग्री सौंपी जिसमें 15 बोरी चांवल, दो बोरी चना व एक बोरी तुअर दाल शामिल थे। जिला प्रशासन की गाड़ी में राषन भरने के पश्चात् सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने परमात्मा षिव का ध्वज फहराकर रवाना किया। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र की अन्य बहनें उपस्थित रहीं।

Continue Reading
Advertisement