Connect with us
 

Rajrishi

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में शामिल हुए टिकरापारा सेवा केंद्र के साधक

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में शामिल हुए टिकरापारा सेवा केंद्र के साधक
 इस अभियान में शामिल होने  सभी नागरिकों से विशेषकर युवाओं से किया गया आह्वान...

बिलासपुर टिकरापारा :-
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पतजंलि योग पीठ, हार्ट फुलनैस, एनवाईएसए, क्रीडा भारती, फिट इंडिया, आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महासंकल्प अभियान के अंतर्गत 1 से 7 फरवरी तक के लिए प्राप्त चार्ट के अनुसार ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में  प्रतिदिन  सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ योग आयोग की पूर्व सदस्या व टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के निर्देशन में मास्टर योग प्रशिक्षिका व प्रशिक्षक ब्रह्माकुमारी शशि बहन, पूर्णिमा बहन, समीक्षा बहन, कु.  प्रीति, कु. रानीदीपाली, अमर कुम्भकार एवं राकेश गुप्ता के साथ साथ अन्य साधक आयुष भाई, रवि भाई, सुखराम भाई, सुशीला माता, बीना बहन, अंजना बहन ,भगत भाई एवं 70 वर्षीय बरेठ जी आदि इस अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार के 12 पदों का अभ्यास कर रहे हैं।

दीदी ने बतलाया कि इसका पंजीकरण ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयू.75सूर्यनमस्कार.कॉम  में किया जा सकता है। इसके लिए अपनी सुविधा अनुसार 7 दिन तक सूर्य नमस्कार करना होगा, प्रतिदिन कम से कम 5 बार अवश्य करना होगा। व्यक्तिगत करने वाले को 30 सेकेंड का वीडियो व फोटो और संस्था द्वारा करने वालों को एक मिनट की वीडियो व फोटो अपलोड करनी होगी। इसमें किसी भी उम्र का व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके उपरांत ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान में 20 फ़रवरी तक शामिल हो सकते हैं अतः योग से जुड़े हुए सभी साधक व सभी नागरिक गण विशेष कर युवा शक्ति इसमें जरूर शामिल हों…

Continue Reading
Advertisement