वीडियो लिंक
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर तारतम्य में ब्रह्माकुमारीज सरिया में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन का कार्यक्रम का हुआ भब्य शुभारंभ
-
-
-
-
-
-
-
-
-
????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
-
-
-
-
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
-
-
-
ब्रह्माकुमारीज सरिया द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परमपिता परमात्मा शिव भोलेनाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनो ने सम्मानीय अतिथियों का तिलक ,गुलदस्ता व चुन्नी गले मे डाल कर स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्मा शिव की याद से दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात माननीय भ्राता स्वपनिल स्वर्णकार जी,अध्यक्ष, नगर पंचायत सरिया ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज एक आध्यात्मिक संस्था है जो हमारे समाज को सही दिशा देने में अदभुत कार्य कर रही है ।उन्होंन भोलेनाथ बाबा से प्रार्थना किया और कहा कि वह समस्त सरिया नगर वासियों पे सदा ही कृपा करते रहें। उन्होंने ने परमात्मा शिव को दिल से धन्यवाद किया साथ मे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भी धन्यवाद किया और ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी का भी धन्यवाद किया।
मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ,प्रभारी, ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा बिलासपुर ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिमभारत में जाने के लिए क्रोध को छोड़ कर उसके स्थान पर प्रेम को धारण करना है । प्रेम अमृत है। क्रोध तो विष है।अगर हमारे अंदर बुराई काअंश भी है तो वह परमात्मा से दूर करता है। जब हमारा जीवन गुणों से भर जाएगा तो हमारा जीवन ही मुस्कुराएगा तब सुप्रीम चित्रकार परमात्मा भी हमें देख करके मुस्कुरायेंगे ।हमें अपना जीवन मे सिर्फ राम राम नहीं कहना बल्कि जीवन को ही राममय बनाना है तभी स्वर्णिम भारत राम राज्य आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी के हैं और सभी हमारे हैं । सारे जग में नूर एक ही है वही ईश्वर है ।नाम रूप की बात छोड़ दो सबकी जात एक है । हम बदलेंगे जग बदलेगा तभी अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत आएगा ।
भ्राता आचार्य कीर्तन शुभकर जी ,संस्थापक, ओंकार शक्ति केंद्र बरमकेला ने कहा कि स्वर्णिम भारत का जो संकल्प संकल्पित है भारत को स्वर्णिम भारत बनाने में वह आध्यात्मिक शक्ति से ही संभव है।तत्पश्चात भ्राता भूषण लाल वर्मा जी, अध्यक्ष, विद्युत उपभोक्ता फोरम बिलासपुर , भ्राता शिव अग्रवाल जी, अध्यक्ष, जिला चावल उद्योग जांजगीर चम्पा व भ्राता किशन सुल्तानिया जी, कोषाध्यक्ष अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट ने भी अपना शुभकामनाएं दिया ।
ब्रह्माकुमारी राधिका बहन जी , सहसंचालिका, ब्रह्माकुमारीज रायगढ़ एवं जशपुर जिला ने आशीर्वचन दिया। फिर सम्मानीय अतिथियों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग के झांकी का रिबन काट कर दर्शन व आरती किया और समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन ,आरती पूजा पाठ किया समस्त कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी सुनयना बहन जी प्रभारी, ब्रह्माकुमारीज सरिया ने किया यह द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन कार्यक्रम आगामी 21 मार्च तक सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिदिन रहेगा और सुबह 8बजे से 9बजे तक तथा संध्या 6 बजे से 7 बजे तक राजयोग शिविर का कार्यक्रम भी चलेगा एक माह तक चलने वाला इस कार्यक्रम में स्थानीय संस्था परिसर में ही किसान सम्मेलन कार्यक्रम ,नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आदि अनेकानेक कार्यक्रम भी किये जायेंगे ।