☺HAPPY NEW YEAR☺
सभी ब्राह्मण कुलभूषण भाई-बहनें,
ईश्वरीय स्नेह सम्पन्न याद के साथ आप सभी को आने वाले नव वर्ष की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई!!!
इस अवसर पर रविवार 01 जनवरी 2017 को टिकरापारा सेवाकेंद्र में ब्रह्मा भोजन? एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ?का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम इस प्रकार है-
प्रातः 10 से 10.30 योग
10.30 से 11 बजे ज्ञान मुरली
11 से 12.30 सांस्कृतिक कार्यक्रम
12.30 से 2 बजे ब्रह्मा भोजन
??????
उक्त कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
इस सम्बन्ध यदि कुछ पूछना हो तो
9893882767 या 9425573146 पर नम्बर पर फोन करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद,
ओमशान्ति!
ईश्वरीय सेवा में,
?आपकी दैवीय बहन,?
??ब्रह्माकुमारी मंजू??
??टिकरापारा??