ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में बाल संस्कार शिविर 9 मई से
क्लास 1 से क्लास 12 तक के बच्चे ले सकेंगे लाभ
‘‘प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के टिकरापारा सेवाकेन्द्र के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 मई से प्रातः 7 से 8.30 बजे 12 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का भव्यता से आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रातः स्मरण, दोहे, गीता श्लोक, नीति श्लोक, हनुमान चालीसा, खेल-खेल में योग, एरोबिक्स, आसन-प्राणायाम, योगनिद्रा, मेडिटेशन, मेमोरी ट्रिक्स, नैतिक शिक्षा, संस्कार निर्माण के आधार, संस्कार परिवर्तन एवं चरित्र निर्माण, सात्विक डाइट, न्यूट्रीशन एवं हैल्दी फूड हैबिट्स, इन्टरनेट से इनर नेट, इनर ब्यूटी, रोड टू सक्सेस, सेल्फ काॅन्फिडेन्स, काॅम्यूनिकेशन स्कील, पाॅवर आॅफ मेडिटेशन एण्ड थाॅट, मूल्यों से मूल्यवान जीवन, स्टूडेन्ट लाइफ इज़ द बेस्ट, भय से मुक्ति आदि विषयों को लिया जायेगा।’’
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने बताया कि टिकरापारा में वर्ष 2001 से यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जो हमें बहुत कुछ सिखाते जा रहे हैं इसलिये इस वर्ष शिविर को तीन समूहों में बांटा गया है जो कि एक ही समय पर सेवाकेन्द्र के तीन सभागारों में एक साथ संचालित होंगे। कक्षा 1 से 4 तक बच्चे एन्जिल ग्रुप, कक्षा 5 से 8 डायमण्ड ग्रुप एवं कक्षा 9 से 12 के बच्चे डिवाइन गु्रप के अंतर्गत शामिल होंगे। इन्हीं समूहों के अनुसार उक्त वर्णित विषयों को लिया जायेगा। इसके लिये मंजू दीदी के साथ अन्य राजयोगिनी ब्र.कु. बहनें एवं भाई भी शिविर का संचालन करेंगे। दीदी ने यह भी बताया कि 21 मई को बच्चों के माता-पिता के समक्ष उनका प्रस्तुतिकरण रखने के साथ शिविर का समापन समारोह ‘‘अनमोल रिश्ते’’ आयोजित किया जायेगा। जिसमें शिविर में सफलतापूर्वक भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर एवं मेडल्स पहनाकर सम्मानित किया जायेगा।
बच्चों के माता-पिता के लिए भी सुनहरा अवसर
दीदी ने बताया कि अभिभावकों के लिए भी 11 मई से सायं 7 से 8.30 बजे इफेक्टिव पैरेंटिंग सेशन एवं फैमिली वैल्यूज़ कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी अभिभावक शामिल होकर अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं अच्छी पालना दे सकेंगे। इस सत्र के अंतर्गत आप अपने प्रश्नों का समाधान भी प्राप्त कर सकेंगे।